दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। खुद भूपेश बघेल ने मीडिया के सामने आकर भाजपा सरकार को “श्राप” देते हुए कहा था कि “डबल इंजन की सरकार जल्दी ही गिरेगी”। इस बयान ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है।
अब इस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है –
“सरकारें आती हैं-जाती हैं। किसी के श्राप से सरकार नहीं गिरती। अगर कोई भ्रष्टाचार करता है, तो न्यायालय उसका निष्पक्ष निर्णय करेगा। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं, बस इंतजार करें।”
गौठान योजना पर भी बोले डॉ. रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह हरेली तिहार के अवसर पर खेल एवं राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा के निवास पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने गौठान योजना पर भूपेश बघेल के बयान को “दोगली राजनीति” करार दिया।
उन्होंने कहा –
“पिछली कांग्रेस सरकार ने गौठानों की स्थिति को खुद ही 5 वर्षों में बर्बाद कर दिया। अब वही लोग कह रहे हैं कि गौठान बंद न हो। भूपेश बघेल को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”