दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव –
पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी दिनेश्वरी नेताम ने नेवता भोज के रूप में भोजन कराया बच्चों को। साथ ही अपने ही जन्मदिवस पर सभी बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी और पेन वितरण किया। दिनेश्वरी नेताम ने कहा जब मुझे पता चला कि बरबांधा स्कूल के बच्चे प्रयास, नवोदय, एकलव्य जैसे स्कूलों के लिए प्रतिवर्ष चयनित होते हैं, तब मुझे इस स्कूल के शिक्षकों से मिलने की इच्छा जागृत हुई, और आज वह इच्छा पूर्ण हो गई। उनके साथ महेंद्र नेताम अध्यक्ष भाजपा अनु.जनजाति जिला धमतरी और हुमीत लिमजा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी थे।

नेवता भोज के साथ थाना सिहावा से पुलिस प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि ओटीपी शेयर नहीं करना है किसी के साथ और न ही किसी प्रकार की अज्ञात लिंक में क्लिक करना है। ग्राम से सरपंच रूखमणि मरकाम, पूर्व सरपंच डामन कोर्राम, सगराम कोर्राम, नंद कुमार, संदेश नेताम, बिजुराम, बहादुर कोर्राम, लोमेश कोर्राम, ईश्वर सोनी स्कूल स्टॉप में प्रधान पाठक भूखण मरकाम, रमेश नागेश, रोहिणी सहारे, पल्लवी मरकाम, आलोक मरकाम, ओंमकार सिन्हा, लोकेश मरकाम, डिगेश्वरी कोर्राम और रीमा नेताम ने दिनेश्वरी नेताम को जन्मदिवस की बधाई दिये एवं नेवत्ता भोज ग्रहण किए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *