₹7.5 लाख की चोरी की गईं पांच मोटरसाइकिलें बरामद जिसमें 02 नग बुलेट, 02 नग स्पलेण्डर तथा एक नग पल्सर शामिल
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – गीदम पुलिस ने जिले में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिनकी अनुमानित कीमत 7:30 लाख रुपया बताई जा रही है।
दरअसल गीदम पुलिस द्वारा बीते 24 जुलाई 2025 को एम सी पी कार्यवाही वाहन चेंकिग की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान लाल रंग का स्पलेण्डर क्रमांक सीजी 17 सी 1880 के मोटर सायकल को रोककर चालक गुलशन नाहटा को मोटर सायकल का दस्तावेज प्रस्तुत करने बोला गया,चालक द्वारा उक्त मोटर सायकल के संबंध में कोई दस्तावेंज नहीं होना बताये जाने पर प्रथम द्वष्टया मोटर सायकल चोरी का होने के अंदेशा पर मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमांक सीजी17सी 1880 का आंनलाईन आर०टी०ओ० से जानकारी प्राप्त किया। पंजीयन क्रमांक सीजी 17सी 1880 अल्टो कार एलएक्सआई माडल का होना व वाहन स्वामी महेश राम बघेल पिता डोमुधर बघेल पता ग्राम सिवनी जिला बस्तर का होना पाया गया। गुलशन नाहटा को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी का होना बताया व तीन और मोटर सायकल चोरी का अपने दुकान गैरेज के पीछे छुपाकर रखना बताया। जिसे मौके पर जाकर बरामद किया गया। आरोपी गुलशन नाहटा ने बताया कि वह मोटर सायकल मैकेनिक गैरेज चलाता है,उसके परिचय का प्रवीण गोलछा पिता प्रेमराज गोलछा उम्र लगभग 35 वर्ष सुराना पारा गीदम हाल मुकाम हैदराबाद ने चोरी का मोटर सायकल स्पलेण्डर लाल रंग का बिना पंजीयन नंबर का तथा बुलेट रायल इनफिल्ड कंपनी का बिना पंजीयन नंबर का माह जनवरी 2025 में एवं अप्रैल माह में चोरी का एक पल्सर 220 एफ माडल नीला रंग का बिना नंबर का तथा काला रंग का स्पेलण्डर बिना पंजीयन नंबर का हैदराबाद से चोरी कर वह गीदम पिकअप वाहन से मंगवाया था, एवं उसका दोस्त रिज्जू के०जे० के पास चोरी का 01 नग रॉयल एनफील्ड बुलेट बिना नम्बर का है वह रिज्जू के० जे० के साथ मिलकर चोरी के गाडियों का फर्जी आरसी बुक जगदलपुर निवासी, कैलाश निषाद के दुकान से बनवाकर बेचते थे। चोरी के वाहनो को बेचने के लिए ग्राहक ढूढ़ रहे थे। आरोपी ने बताया कि वह चोरी के मोटर सायकल को कटेकल्याण के रहने वाले लोगों को बेचने का कोशिश किया था परन्तु दस्तावेज न बनने के कारण बेच नहीं पाया था।
उसने चोरी का मोटर सायकल प्रवीण गोलछा से खरीद कर उसे पैसे का भुगतान किया था। गुलशन नहाटा की निशानदेही पर उसके दुकान गैरेज के पीछे से चोरी किया हुआ एक रायल बुलेट पंजीयन क्रमांक सीजी17कू7655
एक पल्सर मो०सा० व एक स्पेलण्डर काला रंग का बिना नंबर का बरामद हुआ। उक्त तीनो मोटर सायकलो का कोई दस्तावेज न होना व हैदराबाद से प्रवीण गोलछा द्वारा चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिए गीदम भेजना बताया। आरोपी गुलशन नाहटा, प्रवीण गोलछा और कैलाश
निशाद व रिज्जु के०जे० द्वारा एक राय होकर मोटर सायकल चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज लगाकर चोरी का मोटर सायकल खरीदना व बेचना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध कमांक 73/2025 धारा 303(2) 317(2) 336(2) 340(2)
345(2) (3) 3(5) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय दन्तेवाड़ा प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।