दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

   *जिसके तहत 24 जुलाई 2025 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि सब्जी मंडी के पीछे ग्राम सिंघौरी में कुछ जुआडियान आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये।

   *जिसमें थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में 01 प्रकरण दर्ज कर 07 जुआडियानो 01. घनश्याम यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 14 सिंघौरी बेमेतरा, 02. करण वाल्मिकी उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13 सिंघौरी बेमेतरा,  03. परस राम वर्मा उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13 सिंघौरी बेमेतरा, 04. मोहम्मद फरहान उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 19 सोनीपारा बेमेतरा,  05. आशा राम वर्मा उम्र 27 वर्ष,निवासी वार्ड नं. 14 सिंघौरी बेमेतरा, 06. तारण निर्मलकर उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13 सिंघौरी बेमेतरा, 7. केशव साहू उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13 सिंघौरी बेमेतरा,जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 7,500/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

           उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दीनानाथ सिन्हा, आरक्षक रवि साहू, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू, जयकिशन साहू, असलम खान, धनेश लहरे सहित अन्य का सराहनीय भुमिका रही।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *