दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – नरहरपुर ग्राम चवांड में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का वृक्षारोपण जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी माँ के नाम एक पेड़ यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि भावनाओं और पर्यावरण संरक्षण का संगम बनता जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम चवांड में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय, छात्रावास व खेल मैदान परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस पुनीत अवसर पर क्षेत्र की जनपद सदस्य शिल्पा साहू तथा ग्राम पंचायत चवांड के सरपंच खामन कांगे मुख्य रूप से उपस्थित रहे दोनों जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की और अपने विचार भी साझा किए।
सुश्री शिल्पा साहू, जनपद सदस्य ने कहा माँ को समर्पित एक
पौधा, आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी वटवृक्ष बन सकता है। आज का पौधा कल की छांव बनेगा। हम सबका दायित्व है कि इस अभियान को केवल एक दिन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। सरपंच श्रीमान खामन कांगे ने भी ग्रामवासियों से अपील की कि वे हर वर्ष कम से कम एक
पौधा लगाएं और उसकी देखभाल को एक जिम्मेदारी की तरह निभाएं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्राम के पंच एवं ग्राम वासी परमेश दुग्गा , सीता कुलदीप चंद्रिका ऊईके, भुनेश्वर साहू । , रघु कुंजाम, चंद्रकला दुग्गा, रविकांत बघेल, नंदिनी बघेल, सावन कुंवर।