अधीक्षक एवं कर्मचारियों को दिया बच्चों को गर्म पानी एवं गरम खाना परोसने का आदेश
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनीकरका पहुंचे जनपद पंचायत कटे कल्याण के उपाध्यक्ष भीमसेन मांडवी। जनपद उपाध्यक्ष द्वारा लगातार अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर रहते हैं और आयें दिन अपने जनपद क्षेत्र का दौरा कर लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही शासन की योजनाओं को भी अपने जनपद क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं ।
जनपद उपाध्यक्ष भीमसेन मंडावी अपने एक दिवसीय दौरे पर बीते शनिवार को ग्राम पंचायत सूरनार एवं धनीकरका पहुंचकर आश्रम एवं पोटाकेबिन तथा आगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया । भीमसेन मंडावी द्वारा बच्चों से खाने गुणवत्ता पूछा गया, बच्चों ने कहा मीनू आधार पर बनता है । भीमसेन मंडावी ने आश्रम अधीक्षक को निर्देश दिया की बरसात के मौसम में बच्चों को गरमा गरम खाना एवं गर्म पानी और सभी को मच्छरदानी प्रदाय किया जाए और आंगनबाड़ियों मे हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुझाव भी दिया गया जो भी कुपोषित बच्चे आते हैं, उनको विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बच्चों को मनोरंजन भी कराया जाए और जो बच्चे नहीं आते है उनको सहायिका के माध्यम से बुलाया जाए ।बच्चों को अ से अनार,आ से आम एवं ABCD भी सिखाया जाए, बच्चे आंगनबाड़ी में ही पढ़कर स्कूल में जाते हैं सीखते हैं ।
ऐसे ही सुझाव भीमसेन मंडावी द्वारा स्कूलों में भी शिक्षकों को दिया गया है कि बच्चों को शिक्षा बच्चों को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन , स्थानीय खेल , सामान्य ज्ञान का भी शिक्षा दिया जाए। इस अवसर पर स्कूली शिक्षक गण,आश्रम तथा पोटा केबिन अधीक्षक,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।