दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा/किरंदुल – दक्षिण बस्तर में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की 25 जुलाई को बिटीओ के सभागार में हुई आमसभा में संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत से आगामी 13 अगस्त को बिटीओ के वार्षिक चुनाव करवाने पर मुहर लगा दी । उल्लेखनीय हैं कि बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बिटीओ का पिछला एक वर्षीय चुनाव 31 जुलाई को भारी भरकम हंगामे के बीच संपन्न हुआ था । उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान कमेटी का एक वर्षीय कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो जायेगा ।खैर इन कयासों का तो दौर 25 जुलाई की आमसभा में तो समाप्त हो गया कि आमसभा के बाद बिटीओ का कार्यभार सुपर कमेटी के हाथों में ना जा कर सीधे 13 अगस्त को मतदान प्रणाली से बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की नई कमेटी का चयन बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य मतदाताओं के द्वारा किया जाना अंतिम रूप ले चुका है ।
