दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा –
शिवानन्द आश्रम गुमरगुंडा की 50 वीं स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में शिवानंद आश्रम दिव्य जीवन संघ गुमारगुंडा द्वारा मनाया जा रहा है, इस अवसर पर कलश स्थापना,जपमाला अनुष्ठान कार्यक्रम,एक कुण्डीय हवन कार्यक्रम,शोभा यात्रा,पांच कुण्डीय हवन एवं आरती ,संत महात्माओं द्वारा प्रवचन,पादुका पूजा तथा विश्वनाथ भगवान जी की अभिशेख व पूजा एवं भंडारा व महाप्रसाद वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | विधायक चैतराम अटामी ने स्थापना दिवस पर समस्त श्रद्धालुओं से मुलाकात कर स्थानपना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी भक्तगणों को आमन्त्रित किया |

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *