दैनिक मूक पत्रिका कांकेर :- कांकेर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश जैन नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, नगर निरीक्षक कोतवाली मनीष नागर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नए बस स्टैंड बाजार स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने व्यापारियों को व्यवस्थित रूप से बाजार लगाने के निर्देश दिये ताकि बाजार में किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति खड़ी न हो ।भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि शहर को व्यवस्थित रखना प्रशासन सहित आम लोगो की भी जिम्मेदारी है। बाजार वाले दिन सभी व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता हो इसका प्रबंध नगर पालिका, पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है साथ ही बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने हेतु नगर पालिका के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा ।नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कहा कि पिछले रविवार को पसरा स्थल को लेकर हुए विवाद को देखते हुए हमने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर बाजार का निरीक्षण किया। आने वाले दिनों में बाजार को व्यवस्थित करने और बाजार वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने बाजार स्थल में नगर पालिका के कर्मचारियों व पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी । पसरा स्थल विवाद जैसी स्थिति से निपटने के लिए डोम में मार्किंग कर व्यापारियों को जगह आबंटित की जाएगी। नए बस स्टैंड के पानी टंकी के बाजू में खाली जगह पर बाजार लगाने हेतु साफ सफाई करवा कर वहां व्यापारियो को जगह आबंटित किया जाएगा । आने वाले समय मे किसी भी व्यापारी को बाजार लगाने हेतु जगह की समस्या नही होगी। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड स्थित बाजार स्थल में पर्याप्त जगह है परंतु व्यवस्थित न होने के कारण जगह कम दिखता है। इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ।
इस अवसर पर विरेंद्र श्रीवास्तव, निपेन्द्र पटेल, दिनेश रजक, बृजमोहन तिवारी, अनूप शर्मा, बाबा गोस्वामी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।