दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर 196वीं बटालियन केरिपु बल द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, सैनिक सम्मेलन, एवं स्थानीय नागरिकों के साथ साइकिल रैली का आयोजन कर जन-जागरूकता को बल दिया गया।
इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कमांडेंट कुमार मनीष, द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश, उप कमांडेंट गुलशन तिर्की सहित अन्य अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी।
सैनिक सम्मेलन के दौरान कमांडेंट मनीष ने जवानों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए परिचालन ड्यूटी में सतर्कता बरतने, स्वास्थ्य, मलेरिया बचाव, साइबर फ्रॉड से सुरक्षा, और आंतरिक अनुशासन जैसे विषयों पर विशेष मार्गदर्शन दिया।
स्थापना दिवस की गरिमा को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अग्रिम शिविरों में भी जीवंत किया गया। एफओबी पुजारीकांकेर, नाम्बी, उसूर और सीतापुर कैंप में साइकिल रैली, बड़े भोज, एवं जन सहभागिता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में गोपल सिंह बुनकर द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. किरण राज उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट प्रेमजीत, हरीश, संतोष कुमार पटेल, कृष्ण कुमार, एवं निरीक्षक सुरेश सहित जवानों ने हिस्सा लिया।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास और विश्वास का माहौल बनाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ लगातार इस तरह के आयोजन कर रही है।