दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा –
बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री कराने रायगढ़ के 2 लोगों ने 11 करोड़ की धोखाधड़ी की। इस मामले में गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सहित 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जिले के बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री कराने रायगढ़ के 2 लोगों ने 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में बाराद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले नानक बंसल, मुकेश बंसल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. धोखाधड़ी करने वाले नानक बंसल और मुकेश बंसल, रायगढ जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के निमेश प्रताप सिंह ने बताया कि रायगढ़ के गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश बंसल और नानक बंसल ने बाराद्वार क्षेत्र के छितापड़रिया की 10.032 हेक्टेयर खदान की भूमि को खरीदी बिक्री की बात हुई थी.खदान के लिए उपयुक्त भूमि 17.55 एकड़ भूमि उत्खनन योग्य नहर से दोनों तरफ 50 मीटर छोड़ने बताया था. जो कि मौके पर वह जमीन मात्र 12.50 एकड़ भूमि ही उपलब्ध है. सौदा वाले जमीन में आने जाने की गई थी, वहीं रघुवीर सिंह सिसोदिया, मधुसूदन सिसोदिया ने बताया कि उनकी निजी भूमि
है, जिनके द्वारा रास्ता देने से मना कर रहे हैं. 10 अप्रैल 2024 को 5 लोगों के द्वारा बाराद्वार में स्थित क्रेशर ऑफिस में 1 करोड़ रुपये ब्याना दिए थे. इसके बाद नानक बंसल और मुकेश बंसल जब-जब रुपये मांगते उन्हें रुपये उपलब्ध कराते रहे थे. कुछ रुपये नानक बंसल और मुकेश बंसल के ऑफिस में भी जाकर दिए हैं. अभी तक कुल 11 करोड़ रुपये उन्हें दे चुके हैं. दोनों ने अन्य व्यक्तियों से भी जमीन का सौदा कर लिया है. इधर, बाराद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी कर 11 करोड़ रुपये लेने वाले नानक बंसल, मुकेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *