दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा/सक्ती – नगर में जलावर्धन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य नगरवासियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। कार्य के दौरान सड़कें खोदकर अधूरी छोड़ दी जा रही हैं, जिससे जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ फैल गए हैं। इन हालातों के कारण राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
नगर पालिका के इंजीनियर तारकेश्वर नायक द्वारा समस्या का संज्ञान लेकर मौके का निरीक्षण भी किया गया तथा ठेकेदार के कार्यरत कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और आमजन की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते कई मोहल्लों में कीचड़ व गड्ढों की भरमार हो गई है। कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं और राहगीर रोज़ाना जोखिम उठाकर गुजरने को मजबूर हैं। मोहल्लेवासी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नगरवासियों का कहना है कि जलावर्धन योजना का उद्देश्य सुविधा प्रदान करना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से यह योजना अब संकट का कारण बन गई है।
