दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – मामले में।पूर्व में प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर। आरोपी के विरूध्द धारा 420 भादवि, 66(सी) आई.टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर। गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र दास उम्र 24 साल निवासी पुरुंगा थाना छाल जिला रायगढ़। मामले में।रामकृष्ण यादव एवं भूपेंद्र दास दोनों मिलकर छल पुर्वक अन्य व्यक्ति के नाम का मोबाईल सिम लाभ प्राप्त करने के लिए 18 मोबाईल सिम एक्टीवेक्ट किया जाना पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि, 66 (सी) आईटी का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 231/25 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान आरोपी रामकृष्ण यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपी भूपेंद्र दास निवासी पुरुंगा थाना छाल जिला रायगढ़ जो फरार था। जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed