दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – मामले में।पूर्व में प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर। आरोपी के विरूध्द धारा 420 भादवि, 66(सी) आई.टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर। गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र दास उम्र 24 साल निवासी पुरुंगा थाना छाल जिला रायगढ़। मामले में।रामकृष्ण यादव एवं भूपेंद्र दास दोनों मिलकर छल पुर्वक अन्य व्यक्ति के नाम का मोबाईल सिम लाभ प्राप्त करने के लिए 18 मोबाईल सिम एक्टीवेक्ट किया जाना पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि, 66 (सी) आईटी का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 231/25 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान आरोपी रामकृष्ण यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपी भूपेंद्र दास निवासी पुरुंगा थाना छाल जिला रायगढ़ जो फरार था। जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
