दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – आरोपियों के कब्जे से नगदी 2740/रू एवं 52 पत्ती तास, 03 नग मोबाइल बरामद। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खेलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में SDOP यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम धरदेई में रेड कार्यवाही कर 03 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा जाकर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
जुवाड़ीयानो का नाम- 01. जितेन्द्र कुर्रे पिता जमुना प्रसाद कुर्रे निवासी कोड़ा भाट वार्ड नंबर 01 थाना पामगढ़ 2. संतराम यादव पिता विश्वकर्मा यादव निवासी वार्ड नंबर 8 मेंहदी थाना शिवरीनारायण 3. दिनेश केवट पिता पितराम केवट निवासी राहौल वार्ड नंबर 15 थाना शिवरीनारायण है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *