दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिवसेना के प्रदेश महासचिव दाऊ, राम चौहान ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का जन्मदिवस 27 जुलाई को जिला कार्यालय बेमेतरा में केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया इस जन्मदिवस की अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं गरीब व अन्य आम जनता को केला एवं सेफ फल वितरण कर जन्मदिन मनाया आगे चौहान ने कहा कि शिवसेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव साहब ठाकरे के जन्मदिन पर जिला बेमेतरा की समस्त शिव सैनिक सैनिकों द्वारा शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इन्हीं के साथ जिला चिकित्सालय में मरीजों की स्वास्थ्य पर जल्द सुधार होने की ईश्वर से प्रार्थना किया उक्त इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दाऊ, राम चौहान, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामचरण वर्मा, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण राजपूत, जिला सचिव कुलदीप आ डिल, साहिल आ डिल, राहुल चौहान, राधेश्याम, मनहरण, उपस्थित रहा।
