दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – बिते दिनो जिले के प्रमुख प्राकृतिक पर्यटन स्थल नंबी वॉटरफॉल का भ्रमण करने पहुंचे 36आरसी बाइक राइडर्स ग्रुप ने कलेक्टर संबित मिश्रा से मुलाकात की। इस अवसर पर राइडर्स ने अपने यात्रा अनुभव साझा करते हुए बीजापुर में पर्यटन विकास से जुड़े बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राइडर्स ने विशेष रूप से नंबी क्षेत्र में संकेत बोर्डों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बाहरी पर्यटकों के लिए स्पष्ट दिशासूचक बोर्ड अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे रास्ता भटकने की समस्या न रहे। ग्रुप से जुड़े पत्रकार एवं राइडर अमित बाघ ने कहा कि बीजापुर जैसे खूबसूरत, लेकिन कम चर्चित इलाकों को पहचान दिलाने के लिए समर्पित प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने अपने अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा कि यदि मूलभूत सुविधाएं और सूचना व्यवस्था दुरुस्त की जाए, तो बीजापुर पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान हासिल कर सकता है।
राइडर्स ने मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सुझाव दिए। इस पर कलेक्टर मिश्रा ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इन समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और राज्य सरकार के सहयोग से संचार, स्वास्थ्य तथा पर्यटन क्षेत्र में सुधार के प्रयास जारी हैं।
कलेक्टर ने बताया कि बीजापुर छत्तीसगढ़ का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे अभी तक देश के बहुत से लोग अच्छी तरह से नहीं जानते। यह जिला प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर है। 36आरसी जैसे युवाओं के अनुभव और सुझाव पर्यटन को दिशा देने में उपयोगी सिद्ध होंगे।
राइडर्स ने नंबी वॉटरफॉल सहित अन्य स्थलों की सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि बीजापुर में अपार पर्यटन संभावनाएं हैं। यदि प्रचार-प्रसार, आधारभूत सुविधाएं और सही मार्गदर्शन मिले, तो यह जिला देशभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
इस अवसर पर डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णा वाय, उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिज़र्व संदीप बल्गा और एसडीएम जागेश्वर कौशल भी उपस्थित रहे।