दैनिक मूक पत्रिका धरसींवा – विधानसभा के ग्राम चरौदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 124वां ‘मन की बात’ धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने ग्रामीणों के साथ सुना|
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है।हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधानमंत्री कि बातों ने फिर एक बार राष्ट्र निर्माण संकल्प को और मज़बूत किया।हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं इस पल का हिस्सा बनकर। प्रधानमंत्री ने देश की सफलता व उपलब्धियों के बारे में बताया कि शुभांशु शुक्ला जी के अंतरिक्ष से धरती पर लौटते ही पूरा देश खुशी से उछल उठा। उन्होंने बताया की ओम प्रकाश साहू जी जो एक समय में हथियार पकड़ा करते थे वे आज हथियार छोड़ कर मछली पालन का काम शुरू किया और वे अब गांव मे सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे और आसपास के लोगो को रोजगार भी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स ने भारत ने 600 मेडल जीते और 71 देशों में टॉप 3 में अपनी स्थान बनाई, उन्होंने सभी खिलाडियों व कोच को बधाई शुभकामनाएं दी, जनमानस को ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने का संदेश दिया और अगस्त महीने को “क्रांति” का महीना बताया व पूरे देशवासियों को सावन महीने की शुभकामनाएं भी दी। मन की बात कार्यक्रम मे विधायक अनुज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राकेश यादव, जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेन्द्र सेन सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *