कोबिया हाईस्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ

ByMOOK PATRIKA

जुलाई 27, 2025 #अध्यक्ष विजय सिन्हा, #अध्यक्षता राकेश वर्मा अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति हाईस्कूल कोबिया, #ऊषा साहू, #कमलेश वर्मा अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बेमेतरा, #खलखो मैडम, #गोलू कोशले मंत्री भाजयुमो बेमेतरा, #ठाकुर मैडम, #देवनाथ पाल, #पूर्व पार्षद साधेलाल बघेल, #प्राचार्य अवन कुमार जांगड़े, #प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता साहू, #माध्यमिक प्रधानपाठक पवन वर्मा, #राजकुमार सिरसाहा, #वार्ड पार्षद श्रीमती नीलम रामसजीवन टंडन, #विशिष्ट अतिथि युगल देवांगन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बेमेतरा, #शिक्षकगण संजय शर्मा, #सांसद प्रतिनिधि मदन वर्मा, #सुषमा ठाकुर, #हाईस्कूल कोबिया में वृक्षारोपण


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते रविवार को शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल कोबिया में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था जिसमें फलदार,छायादार पौधा लगाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिन्हा ने कहा कि पेड़ लगाना हम सब का कर्तव्य है हम सब को मिलकर पेड़ पौधा लगाना चाहिए ताकि हमें भविष्य में इसका लाभ मिले,सिन्हा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रांगण के सभी समस्याओं के बारे में जाना और सभी समस्याओं के निराकरण हेतु अपनी सहमति प्रदान किया
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष विजय सिन्हा ,विशिष्ट अतिथि युगल देवांगन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बेमेतरा, अध्यक्षता राकेश वर्मा अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति हाईस्कूल कोबिया, प्राचार्य अवन कुमार जांगड़े,वार्ड पार्षद श्रीमती नीलम रामसजीवन टंडन,पूर्व पार्षद साधेलाल बघेल,सांसद प्रतिनिधि मदन वर्मा,गोलू कोशले मंत्री भाजयुमो बेमेतरा,कमलेश वर्मा अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बेमेतरा,देवनाथ पाल,प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता साहू,माध्यमिक प्रधानपाठक पवन वर्मा,शिक्षकगण संजय शर्मा,राजकुमार सिरसाहा,सुषमा ठाकुर,ऊषा साहू,खलखो मैडम,ठाकुर मैडम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *