दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सावन माह की भक्ति में डूबे छत्तीसगढ़ की हर कोने से “चल कांवरिया हस के-पानी गिरे कस के” की गूंज से बोल बम की यात्रा पर चल रहे हैं।इसी तारतम्य में बेमेतरा जिला के अंतिम छोर पर बसे ग्राम अमचो से जय बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में बोल बम की जयकारे के साथ कांवरियों का जत्था रवाना हुआ।ये कांवरिया गांव के महामाई प्रांगण से माता रानी की आरती एंव पूजा अर्चना कर क्षेत्र एंव जिलावासियों की सुख शांति एंव समृद्धि की कामना के उद्देश्य से पैदल यात्रा पर निलके है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के खुजराहो (भोरमदेव) 60किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर देवो के देव महादेव पर जल चढ़ाकर यात्रा विश्राम करेंगे।समिति द्वारा कांवरियों के लिए स्वल्पाहार, फलाहार एंव भोजन की भी व्यवस्था की गई है। समिति की ओर से युवराज चंद्राकर,डिकेश्वर,दुष्यंत,गौकरण, तामस्कर,तुलसी,ओमप्रकाश,बेदराम,डुकेश्वर,पुष्पराज चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।
