दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला शिवसेना पार्टी पिछले 1 माह से शिव सेना के द्वारा गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने बताया कि गौ माता की हत्या बंद करने गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने गौ हत्या करते पाए जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक रखना गौ माता को राजमाता घोषित करने को लेकर शिवसेना हस्ताक्षर अभियान को जनता का मिल रहा है समर्थन बेमेतरा जिला अध्यक्ष रामराज शास्त्री ने बताया कि जिले में महा हस्ताक्षर अभियान को जबरदस्त समर्थन मिला है उनके अलावा राष्ट्रीय संत पूज्य गुरुदेव दीनदयाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय कथा वाचक तथा पूज्य संत ब्रह्मलीन पवन दीवान महाराज के कृपा पात्र शिष्य सूर्यभान चौबे अध्यक्ष कथावाचक संघ शिव सेना का व्यापक स्तर पर जन समर्थन मिल रहा है वही शिवसेना के जिला सचिव निरंजन कोठारी ने मीडिया को बताया कि गांव-गांव स्थित गोटन को गौशाला का नाम देकर घूमतू पशुओं को सुरक्षित रखने और गांव-गांव में गौ माता के लिए गौशाला बनाने उसे देखने के लिए गांव-गांव में पांच लोगों का कमेटी बनाकर उनका अध्यक्ष सरपंच को बनाना चाहिए ताकि गौ माता का सुरक्षा अच्छे से हो सके बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है जिसमें किस अक्सर खेतों में धान की फसल लगते हैं। फसल काटने के समय एक-एक बोझहा पेरा गांव गांव में गौशाला बनाकर पेरा दे तो गौ माता की अच्छी तरह से देखभाल हो सकता है ।। वहीं कहीं दुर्ग संभाग की बात करें एक लाख माहा हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। हस्ताक्षर अभियान में विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर सांहू,शहर अध्यक्ष विभु व्यासनारायण शर्मा अध्यक्ष वरिष्ठ ब्राह्मण समाज शिव सेना,मनीष वर्मा, हिमांशु शर्मा आदि। उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed