दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव –
छ्ग स्कुल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ की तीन दिवसीय हड़ताल जिला मुख्यालय कोंडागांव मे आयोजित है बरसते पानी के बिच आयोजित इस धरना प्रदर्शन को समर्थन देने कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम के साथ पहुंचा। रसोईया संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी पीड़ा को बताया की किस तरह से वे सरकार की वादाखिलाफ़ी से त्रस्त हैँ सुबह से शाम तक ड्यूटी करते हैँ और उसके एवज मे मनमुताबित पेमेंट नहीं मिलता सत्ता मे आने से पहले भाजपा ने जो रसोईयों के लिए घोषणा किया था मोदी की गारंटी मे हमारे मांग को भी शामिल किया गया था उसे पूरा करें,अंशकालिक से हटाकर पूर्णकलिक करते हुए कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाये, बाहर निकालना बंद करें की मांगों को लेकर यह हड़ताल जारी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कॉंग्रेस पार्टी आपकी सभी मांगों को जायज मानते हुए पूरा समर्थन करती है आपकी मांगों को लेकर सरकार को विचार करनी चाहिए और तत्काल पुरी करनी चाहिए भाजपा के घोषणा पत्र मे मोदी की गारंटी मे रसोईयों का उल्लेख रहा है अपने घोषणा पत्र को अमल करते हुए मोदी की गारंटी को पूरा करते मांगों को पूरा करनी चाहिए।कांग्रेस पार्टी सत्ता मे रहे या विपक्ष मे सदैव रसोईयों का मान बढ़ाया है समय समय पर मिलने वाली राशि मे भी बढ़ोतरी कांग्रेस सरकार मे हुआ है पहले 1995 से लेकर 2000 तक और 2018 से लेकर 2023 तक हमारी सरकार ने 1800 रुपए रसोईयों को देने का काम किया है।भाजपा ने रमन सिँह सरकार के 15 सालों से लेकर साय सरकार के इन दो सालों मे केवल 200 रुपए बढ़ाया है यह अंतर है कांग्रेस और भाजपा मे।भाजपा की कथनी और करनी मे अंतर स्पष्ट है किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना ही भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है। कांग्रेस पार्टी रसोईया संघ द्वारा जारी प्रदर्शन मे सदैव साथ हैँ आपकी हर लड़ाई को हमारा पूरा समर्थन है। समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रितेश पटेल, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,प्रीतम पटेल,सनी चोपड़ा,रितेश गोयल मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *