दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर जिलों के 13 डी.ए.वी. मुख्यमंत्री विद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – डी.ए.वी. मुख्यमंत्री विद्यालयों के जोन 1 दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों के दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा में आयोजित किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. डी. कामेश्वर राव सहित जिसमें अन्य डी.ए.वी. विद्यालयों के प्राचार्य, पीटीआई तथा खेल प्रभारियों की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी तथा अन्य पीटीआई ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन तथा निष्पक्ष भाव के साथ खेलने का आग्रह किया।

इस तरह प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स खेलों में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, 800 मीटर तथा 1500 मीटर दौड़, 4Û100 मीटर रिले रेस, 4Û800 मीटर रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेक आदि प्रतियोगिता हुई, जिसमें 13 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ अपने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन सामूहिक खेलों में फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज आदि ग्रुप खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुआ। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी विजेताओं के नाम घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता में चार जिलों बीजापुर, नारायणपुर सुकमा, दंतेवाड़ा के 13 डी.ए.वी. मुख्यमंत्री विद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।