दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले में पर्यावरण संरक्षण और मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान संचालित किया जा रहा है। यह पहल पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों को भावनात्मक रूप से हरियाली से जोड़ने का प्रयास है। ज्ञातव्य है कि अभियान की शुरुआत 23 जुलाई 2025 से की गई है और यह 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मीना मांडवी के अनुसार, अब तक 1,217 पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत नींबू, कटहल, मुनगा, आम और पपीता जैसे फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी माँ के सम्मान में एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने हेतु प्रेरित करना है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर स्टॉल लगाकर पौधों का वितरण किया जा रहा है, जिससे आमजन को आसानी से पौधे प्राप्त हो सकें।
