दैनिक मूक पत्रिका धमतरी/ नगरी – बेलरगांव पिछले कई महीनों से चल रहा है । इन पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जिससे जुआरियों का मनोबल बढ़ा हुआ है । बेलरगांव बाजार स्थल में सप्ताह के 6 दिन जुआ का खेलचलता है,मात्र एक दिन इनका अवकाश रहता है और वह दिन है गुरुवार क्योंकि इस दिन बाजार लगता है । बाजार स्थल के पास में ही सुलभ शौचालय है पर लोग (विशेष कर महिलाएं) डर के वजह से जा नहीं पाते हैं। डर इस बात की रहती है बाजार स्थल में शराबियों और जुवारियों का झुण्ड रहता है। इनका झुंड प्रतिदिन दोपहर से संध्या तक बाजार स्थल में ही रहता है। यहां पर 15 वर्ष की आयु से लेकर वृद्ध तक नजर आ जाएंगे, युवा लड़के ज्यादातर यहां सिगरेट पीते हुए दिखाई पड़ते हैं। इस रास्ते से लोग आने जाने के लिए भी डरते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार हटवारा इन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है। इन जुवारियों को शासन, प्रशासन का डर भी नहीं है और न ही पंचायत का, और डर क्यों भी हो क्योंकि इनके द्वारा अब तक कोई कार्यवाही ही नहीं किया गया है। इसलिए ये बेखौफ जुआ खेलते हैं और दारू, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का सेवन खुलेआम कर नियम कायदा कानून का धज्जियां उड़ाए जा रहे हैं ।
