आदर्श ग्राम बेलरगांव की यह अव्यवस्था कई दुर्घटनाओं को दिया है अंजाम, राहगीरों को आई है गंभीर चोटें


दैनिक मूक पत्रिका धमतरी/नगरी –
मवेशियों का कब्जा मुख्य सड़क मार्ग पर अभी से ही नहीं अपितु कई वर्षों से है, सभी पदाधिकारीगण अपने अपने स्तर में कोशिश कर रहे हैं किन्तु इस अव्यवस्था को सुधारने में सबके हिस्से नाकामी ही हांथ आई ।
इस अव्यवस्था को लेकर जब हमारे मूक पत्रिका समाचार पत्र के संवाददाता लोमेश कोर्राम ने क्षेत्रवासियों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तो उन्होंने क्या कुछ कहा…..

” ग्रामीणजनों ने मवेशियों की अव्यवस्था के चलते प्रतिदिन हमे एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। यह समस्या गुरुवार बेलरगांव के बाजार के दिन अत्यधिक बढ़ जाती है। मवेशी बाजार अन्दर घुस जाते हैं , व्यापारीयो का भी नुकसान तो होता है ही साथ में जब मवेशी को बेदर्दी से मर पड़ती है तो हमारा दिल भी पिघल जाता है। तब गुस्सा सीधा मवेशी मलिक के ऊपर जाता है ।

” रीता नेताम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव यह समस्या मेरे ही कार्यकाल में नहीं अपितु मेरे कार्यकाल से पूर्व से चली आ रही है। हमने पंचायत स्तर पर बहुत कोशिश किया है । इस अव्यवस्था को सुधारने की। कोटवार के माध्यम से गांव में मुनियादी कराया है । एक बार नहीं कई बार, किन्तु मवेशी मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। फिर हमने कार्यवाही भी करने की कोशिश की थी पर उसमें भी गांव वाले ही आपत्ति जता दिए। जिसके कारण कार्यवाही रोकना पड़ा। और हमारी कोशिश अभी रुकी नहीं है जारी है। बहुत जल्द हम इस समस्या का समाधान करेंगे।

“अरविंद यादव छात्र संगठन अध्यक्ष( सिहावा विधान सभा)

मैने अपने स्तर पे बहुत कोशिश किया इस अव्यवस्था को सुधारने की। आदर्श ग्राम बेलरगांव की शान की बात है इसलिए अपने ही ग्राम स्तर पे कोशिश किया था। पर मेरा कोई साथ नहीं दिया। मैने सोमवार को सी ओ सर को फोन लगाया और इस अव्यवस्था के विषय में चर्चा किया उन्होंने कहा ये सब एसडीएम मेडम के अंतर्गत आता है आप उनसे बात कर लो। मैने एस डी एम मेडम प्रधान को कॉल किया उन्होंने कहा कॉल बैक करके समस्या का समाधान बताया जाएगा आपको पर उनका कॉल अभी तक नहीं आया। सरपंच महोदया रीता नेताम को कॉल किया तो उनके द्वारा भी मुझे कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया । अंततः मैने यह जानकारी मीडिया में दे दिया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *