दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव – संपूर्णता अभियान के तहत बीते मंगलवार को कोंडागांव के सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष रीता शोरी सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के इंडीकेटर के शत प्रतिशत सैचुरेशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 66 कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी और उपस्थित अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सम्मान किया ।
