दैनिक मूक पत्रिका कांकेर :- ज़िला मुख्यालय कांकेर स्थित ज़िला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सुविधा का उन्नयन करते हुए न्याय विभाग द्वारा अब ई-हियरिंग सुविधा का शुभारंभ कर दिया गया है। मंगलवार 29 जुलाई को मध्यान्ह 2:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया द्वारा इस विशिष्ट ई-हियरिंग सेवा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ज़िला उपभोक्ताआयोग की अध्यक्ष सुजाता जसवाल, सदस्य डाकेश्वर सोनी, अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र दवे सहित ज़िले भर के अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।
शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि ई-हियरिंग प्रारंभ हो जाने से उन उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी जो वयोवृद्ध, बीमार, असमर्थ हैं अथवा ज़िला मुख्यालय से दूर रहने के कारण बार-बार आने-जाने में अत्यधिक आर्थिक भार का सामना करते हैं। ई-हियरिंग के माध्यम से समय तथा धन दोनों की बचत होगी। यह शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है, जिसका लाभ पूरे काँकेर ज़िले को मिलेगा।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए ज़िला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष सुजाता जसवाल ने कहा कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, सदस्य प्रमोद वर्मा (ज़िला रायपुर), रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, संयुक्त रजिस्ट्रार मोना चौहान, लेखा अधिकारी मधुलिका यादव, अध्यक्ष डाकेश्वर शर्मा एवं सदस्य निरुपमा प्रधान (राज्य उपभोक्ता आयोग), ज़िला उपभोक्ता आयोग रायपुर के अनिल अग्निहोत्री, अंबिकापुर के राकेश पांडे, काँकेर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र दवे, सचिव सुनील यादव सहित सभी उपस्थित अधिवक्ता, ज़िला खाद्य अधिकारी जे. जे. नायक, खाद्य निरीक्षक उमेश सिन्हा, मीडिया प्रतिनिधि, एवं आयोग के समस्त कर्मचारीगण का मैं हृदय से अभिनंदन करती हूं तथा उनके प्रति आभार प्रकट करती हूं।