दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत डीएफओ डॉक्टर जाधव सागर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के दौरान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा वनो के महत्व के प्रति जागरूक करने अपने-अपने विचार रक्खे.
इसी कड़ी में बीते मंगलवार को गीदम परिक्षेत्र के कासोली बालक आश्रम में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान बालक आश्रम कसोली में बच्चों, जन प्रतिनिधियों एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा 30 से अधिक पौधे रोपे गए. साथ ही ग्रामीणों को एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 100 से अधिक पौधे वितरण किए गए.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर, कार्यक्रम अध्यक्ष- दिनेश कौशल (जनपद उपाध्यक्ष), भाजपा मंडल अध्यक्ष- सुधराम भास्कर, शैलेश अटामी(सरपंच-कासोली), दिलीप नेताम (सरपंच कासोली-2) जिला राम कोर्राम (जनपद सदस्य), वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर ने कहा कि वनों से होने वाले लाभ के प्रति जागरूकता ही वनों के बचाव का मुख्य कारण होगा. श्रीमति भास्कर ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनका देखभाल करने को कहा. उन्होंने कहा कि बस्तर के ग्रामीण वर्षों से वृक्षों को देव तुल्य मानते आए है. वृक्ष ही है जिन्होंने बस्तर को खुशहाल रक्खा है. अभी देखा जा रहा है कि खेत के लिए लगातार ग्रामीणों द्वारा वृक्ष काटे जा रहे हैं. जो कि बिल्कुल ग़लत है. श्रीमति भास्कर ने कहा अगर हम वृक्षों का अच्छे से देखभाल करें तो खेत से भी ज्यादा फायदा हम वृक्षों द्वारा मिलने वाले वनोपजो से कमा सकते हैं. इन वनोपजो का उपयोग हमारे पूर्वज आदिकाल से करते आए हैं. वहीं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी कहा कि वन महोत्सव भारत में एक महत्वपूर्ण उत्सव है जो पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व को उजागर करता है। यह एक ऐसा उत्सव है जो न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाता है, बल्कि लोगों को प्रकृति के साथ जुड़ने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed