दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा –
गीदम थाना क्षेत्र के हाऊरनार में एनएमडीसी की स्लरी पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई। बचेली से नगरनार तक बिछाई जा रही स्लरी पाइप लाइन बिछाने के लिए एनएमडीसी ने करीब 10 मीटर गहरा गड्ढा खुदवाया हुआ है, लेकिन पाइप अब तक नहीं बिछाई है, जिससे खुले हुए गड्ढे में करीब 8 मीटर गहराई तक बरसात का पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम स्कूल में छुट्टी होने के बाद मृतक टिकेश्वर पिता गौतम सिंह उम्र 10 वर्ष पास के खेत की तरफ गया था। इसी दौरान स्लरी पाइप लाइन के करीब 10 मीटर गहरे गड्ढे में भरे पानी में गिरकर डूबने लगा। उसके साथ एक अन्य बच्ची भी डूबने लगी। इसी दौरान राह चलते लोगों ने डूब रही बच्ची को किसी तरह बचा लिया। लेकिन टिकेश्वर को नहीं बचा सके। मृतक कक्षा 4 थी का छात्र था। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी पाइप लाइन बिछाने वालों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पहले भी यहां गाय-भैसों के गिरकर डूबने के हादसे हो चुके थे। इसके बाद भी कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed