दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – गीदम थाना क्षेत्र के हाऊरनार में एनएमडीसी की स्लरी पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई। बचेली से नगरनार तक बिछाई जा रही स्लरी पाइप लाइन बिछाने के लिए एनएमडीसी ने करीब 10 मीटर गहरा गड्ढा खुदवाया हुआ है, लेकिन पाइप अब तक नहीं बिछाई है, जिससे खुले हुए गड्ढे में करीब 8 मीटर गहराई तक बरसात का पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम स्कूल में छुट्टी होने के बाद मृतक टिकेश्वर पिता गौतम सिंह उम्र 10 वर्ष पास के खेत की तरफ गया था। इसी दौरान स्लरी पाइप लाइन के करीब 10 मीटर गहरे गड्ढे में भरे पानी में गिरकर डूबने लगा। उसके साथ एक अन्य बच्ची भी डूबने लगी। इसी दौरान राह चलते लोगों ने डूब रही बच्ची को किसी तरह बचा लिया। लेकिन टिकेश्वर को नहीं बचा सके। मृतक कक्षा 4 थी का छात्र था। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी पाइप लाइन बिछाने वालों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पहले भी यहां गाय-भैसों के गिरकर डूबने के हादसे हो चुके थे। इसके बाद भी कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए।
