दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – विश्व बाघ दिवस के अवसर पर इंद्रावती टाइगर रिजर्व, बीजापुर द्वारा बाघ संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए मोदकपाल स्थित वन परिक्षेत्र मद्देड (बफर) परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, प्लास्टिक मुक्त अभियान, वृक्षारोपण और “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे सराहनीय आयोजन किए गए। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार यह आयोजन संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथियों में जानकी कोरसा अध्यक्ष जिला पंचायत, मिथियश कुजूर, जिला पंचायत सदस्य और उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को बाघों की घटती संख्या, उनके आवास की सुरक्षा तथा जैव विविधता में उनकी भूमिका की जानकारी दी।
इस अवसर पर टाइगर रेस्क्यू टीम, पेट्रोलिंग गार्ड और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों को वन्यजीव संरक्षण की महत्ता समझाने हेतु बाघ आधारित शैक्षणिक चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय और युवाओं में वन्यजीवों, विशेषकर बाघों के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण का भाव जागृत करना रहा।