दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले में मंगलवार को इंद्रावती सभाकक्ष में “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा शुरू किए गए संपूर्णता अभियान के तहत किया गया, जिसमें आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया था।
इस अभियान में बीजापुर जिला को आकांक्षी जिला और उसूर को आकांक्षी ब्लॉक के रूप में शामिल किया गया था। देशभर में 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में संचालित इस अभियान का उद्देश्य था – स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, महिला-बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा जैसे 12 प्रमुख सामाजिक संकेतकों में शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना।
*बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक ने इन संकेतकों में से चार क्षेत्रों में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। ये चार संकेतक थे -गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण,
पूरक पोषण की नियमित उपलब्धता, माध्यमिक विद्यालयों का विद्युतीकरण,शैक्षणिक सत्र के एक माह के भीतर पाठ्यपुस्तकों का वितरण।
कार्यक्रम में सम्मान समारोह की शुरुआत अभियान की प्रगति की प्रस्तुति के साथ हुई। उपलब्धियों को पीपीटी माध्यम से प्रदर्शित किया गया।वरिष्ठ आईएएस डॉ. रोहित कुमार (मिशन निदेशक – आकांक्षी जिलों व ब्लॉकों) का संदेश एक लघु फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी और जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला-बाल विकास और कृषि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस दौरान जनपद पंचायत उसूर के सीईओ को भी कांस्य पदक प्रदान किया गया।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने बीजापुर जिले एवं उसूर ब्लाॅक के संवेदनशील परिस्थितियां एवं कड़ी चुनौती के बाद भी संपूर्णता अभियान के संकेतकों को शतप्रतिशत संतृप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने तथा जिले के विकास में योगदान देने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुऐ हमेशा अपना शतप्रतिशत देने लगन एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्य पथ में निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, संपूर्णता अभियान के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।