दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 1. मनीराम बरेठ उम्र 40 वर्ष निवासी परसवानी थाना उरगा जिला कोरबा 2. नागेश्वर बरेठ उर्फ चुन्ना बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम परसवानी जिला कोरबा 3. शिव शंकर बरेठ 27 वर्ष निवासी बलौदा जिला जांजगीर चांपा 4. देवचरण बरेठ उम्र 43 वर्ष निवासी परसवानी जिला कोरबा 5. अतुल बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी फरसवानी जिला कोरबा।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने दिए थे सख्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु
जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक दास महंत निवासी बरपाली चौक चांपा ने दिनांक 25-7- 2025 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 23.7.25 को सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 तक ड्यूटी पर बॉयलर डेस्क का ऑपरेटर का काम कर रहा था कि करीबन 6:30 प्लांट में फरसवानी गांव का भुवन बरेठ काम करने आया था जो प्लांट में ट्रांसफर टावर में कन्वेयर बेल्ट के पास कन्वेयर बेल्ट चालू करने गया था जहां कन्वेयर बेल्ट में फंसने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग तथा मृतक भुवन बरेठ के परिजन प्लांट में आकर हल्ला कर रहे थे और प्लांट के कर्मचारीयों से विवाद कर रहे थे उसी समय फरसवानी गांव का मनीराम घटना की सूचना मिलने पर अपने अन्य साथियों के साथ आकर कर्मचारी नरेंद्र साहू एवं प्रार्थी दीपक दास महंत के साथ मारपीट किया तथा उसके साथ आए अन्य साथी मारपीट कर वहां पर खड़े प्लांट की गाड़ी बोलेरो क्रमांक को राड से मार कर ग्लास को तोड़ दिए थे प्लांट के अन्य स्टाफ के बीच बचाव करने पर सभी लोग ऑफिस की तरफ चले गए की रिपोर्ट पर मनीराम बरेठ, राहुल
बरेठ तथा अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दौरान विवेचना पता चला कि उक्त आरोपीगणों द्वारा उनके परिजन भुवन बरेठ की कार्य के दौरान मृत्यु होने के कारण आवेश में आकर परिजनों के द्वारा प्लांट में कर्मचारीयों से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना की गई है पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में 04 आरोपियों को पकड़ा गया चारों आरोपियों को विधि गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा सहित स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
