दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम कंचनपुर की राधा नेताम ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम अमोरा के ग्रामीणों ने अमोरा-भथरी रोड की मरम्मत कराने, परमहंस वार्ड मुंगेली के लोगों ने सड़क व नाली निर्माण कराने, गेम्बोपारा मुंगेली निवासी शम्भूराम पात्रे ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम गुरूवाइनडबरी के धनसाय ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के मोगरा निषाद ने शौचालय निर्माण कराने, महाराणा प्रताप वार्ड के कुलदीप पाटले ने विद्युत पोल एवं केबल तार को दुरूस्त कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed