अबकी बार आर पार की लड़ाई होकर रहेगी – हेमंत नाग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संघ
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ रसोईया संघ द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दंतेवाड़ा के दुर्गा मंच के धरना स्थल पर पिछले 03 दिनों से धरने में बैठा ,,रसोईया संघ मुख्य रूप से मानदेय वृद्धि की मांग शामिल है। रसोईयों का कहना है वे 300 रुपए से काम करना शुरू किए थे और वर्तमान में उन्हें 2000 रुपये मासिक मानदेय मिलता है, जो की जीवन यापन के अनुसार से बहुत ही कम है। छत्तीसगढ़ रसोइया संघ आज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दुर्गा मंच के धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहा है।धरने में बैठे ये रसोईयो की माने तो ये लोग जब रसोईया का काम शुरू किए थे तब इन्हें इनका मानदेय 300 रुपए महीने का मिलता था आज इतने साल बीतने के बाद आज इन्हें 2000 रुपए मिल रहा है जो कि घर परिवार चलाने के लिए नाकाफी है,,साथ ही इनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणापत्र में भी इन्हें लेकर वादे किए थे पर वे वादे आज भी वादे रह गए,,हालांकि इनका कहना है अगर इनकी मांगे पूरी नही होती तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रमुख मांगे कलेक्टर दर पर मानदेय रसोइयों को वर्तमान में मिलने वाले मानदेय में वृद्धि करना और उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय देना। नियमितीकरण रसोइयों को नियमित कर्मचारी के रूप में मान्यता देना। मानदेय वृद्धि रसोइयों के मानदेय में वृद्धि करना ताकि वे अपने जीवन यापन को बेहतर बना सकें। रसोईया संघ ने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगे को पूरी की जाए। यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो रसोइया संघ आगे योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगा। आज दुर्गा मंडप से सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर जिला कार्यालय दंतेवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन और कहां की हम शासन को 15 अगस्त तक का समय देते हैं उसके बाद हम आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।