दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – नगर पंचायत बारसूर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नागरिकों को जल जनित एवं वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वच्छता को एक सचेत प्रबुद्ध एवं प्रभावी विकल्प के रूप में चयन करने हेतु अनुरोध करते हुए कहा है कि डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए समस्त नागरिक स्वैच्छिक प्रयास कर सकते है। जैसे घर के आस-पास पानी जमा होने न देना, घर के नालियों की सफाई, पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, बोतलों, कबाड़, कूलर, में पानी के एकत्रण, न होने देने, घर की पानी टंकी को अच्छी तरह से ढकना इत्यादि प्रयास किया जा सकता है।
इसके साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि, खुले स्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर एवं नालियों में कचरा न फेक कर, दैनिक अपशिष्ट संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदीयों को ही गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करके देवें, साथ ही खुले में शौच न करके, शौचालय का उपयोग करें। इस सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान अंतर्गत प्राथमिक शाला मुंडा टिकरापारा स्कूल में हाथ स्वच्छ कार्यक्रम के तहत शाला के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को संदेश दिया।
