बाहरी कंपनियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण नहीं भुगतेंगे, दोषियों पर सख्त करवाही की मांग

दैनिक मूक पत्रिका दन्तेवाड़ा – जिले में नगरनार से बचेली के बीच चल रहे एनएमडीसी स्लरी पाइपलाइन कार्य एक बार फिर से विवादों में है जिसमें इस कंपनी के लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया । एल एन्ड टी कंपनी की लापरवाही से एक दुर्घटना घटित हुई जब परसो शाम स्कूल के बाद घर लौट रहे 2 बच्चे इसकी चपेट में आ गए और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी । पाइपलाइन बिछाने के लिए कंपनी ने यहाँ बड़े बड़े गड्ढे तो खोद दिए पर न तो सूचना बोर्ड लगवाया न ही कोई गॉर्ड बैठाया है, जिस वजह से एक मासूम की जान चली गयी । ग्रामीणों ने सुलोचना को बताया कि इससे पहले भी इस जगह पर कई हादसे हो चुके है और जलभराव से पहले भी एक बच्चा इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुका है

 इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आज महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गीदम ब्लॉक से जिला पँचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने बीते बुधवार को गीदम के हाऊरनार पँचायत जाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची और दुर्घटना स्थल का निरक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया । मृतक बालक डिकेश्वर ठाकुर की माँ से मिलकर उन्हें हिम्मत दी और भरोसा दिलाया कि दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा । इस मामले में सुलोचना कर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह बालक अपने परिवार का एकलौता बेटा था जो कि आज एक कंपनी की लापरवाही की वजह से हमारे बीच नही रहा । सुलोचना ने कहा कि इस मामले में परिवार को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए और बताया कि इस मामले में जल्द ही हम ग्रामीणों के साथ मिलकर एफआईआर करवाई जाएगी और तुरंत उन गड्ढो को भरने के लिए कहा जायेगा ताकि भविष्य के ऐसी कोई दूसरी अप्रिय घटना न हो ।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *