आरोपियों से 635796/- रू. का चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त ट्रक CG18 H 1505 को किया बरामद

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – बीते मंगलवार को थाना किरन्दुल के लारसेन एंड टुब्रो कंपनी में सुबह लगभग 05:00 बजे चोरों द्वारा कंपनी परिसर में रखे 203 नग ब्लू कोटेड शीट जिसकी कीमत करीबन 635796/- रू. को ट्रक में भरकर चोरी करने की रिपेार्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 303(2) 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी संजय कुमार यादव द्वारा टीम गठित कर आरोपी विनोद यादव जो लारसेन एंड टुब्रो कंपनी के अंदर इलेक्ट्रिकल कन्ट्रेक्टर के अधीन काम करता है को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पुछताछ करते हुए चोरी में प्रयुक्त् ट्रक नं. CG18 H 1505 व उसमें लोड ब्लू कोटेड शीट 203 नग को जप्त किया गया एवं अन्य आरोपीगण विश्वजीत राय, दीपक दुर्गा एवं संजय विश्वास सभी निवासी किरन्दुल के द्वारा उक्त घटना के पश्चात फरार हो गये थे जिन्हे टीम द्वारा सायबर सेल के मदद से पता तलाश कर बीते बुधवार को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक के. सीमाचलम व प्रआर किर्तन नेताम, आरक्षक देवलाल सिदार, मकसूदन मंडावी, सोना ताती, बंटी मरकाम, पदमनाथ एवं सायबर सेल टीम की मत्वपूर्ण भूमिका रही।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *