शासन कि योजनाओं को आम जनता तक रहे हैं पहुंचा
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत फ़रसपाल में बीते बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जनपद सदस्य पवन कर्मा फ़रसपाल में बालक एवं बालिका छात्रावास में निरीक्षण करने पहुंचे । जहां बच्चों से रूबरू हुए बच्चों से चर्चा किया गया है छात्रावास में क्या मिलता है छात्रावास में मीनू हिसाब से सब बनता है। बच्चों ने बताया कि मीनू हिसाब से ही बनता है और सब मिलता है साथ में बच्चों को उत्साह वर्धन भी किया गया।पवन कर्मा ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ मनोरंजन भी करना है, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी करना है ,पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी रखना है। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर साहब , विधायक जी , जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी प्रमुख अधिकारियों का नाम पता आप सभी को याद रहना चाहिए। आप सभी को अच्छे से पढ़ लिखकर हमारे गांव, छैत्र , विकासखंड और दंतेवाड़ा जिला सहित अपने माता पिता ,गुरुजन का नाम रौशन करना है। इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं शिक्षा समिति सदस्य पवन कुमार कर्मा, संकुल प्रभारी,सहित ग्रामीण जन एवं आश्रम के शिक्षकगण एवं बालक बालिका उपस्थित रहे।