दैनिक मूक पत्रिका दन्तेवाड़ा – धर्मनगरी दंतेवाड़ा में मंगलवार को मुख्य पुजारी सेवादार मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं 12 पर गांव के माझी ,मुखिया ,चला कि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सर्व प्रजाजन के कल कल्याण नाथ एवं अच्छी बारिश की कामना करते हुए माई दंतेश्वरी मंदिर एवं मावली माता मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया गया।
गौरतलाब है कि प्रतिवर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष में बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी देवी के मंदिर में क्षेत्र के खुशहाली समृद्धि अच्छी बारिश एवं पशुओं के निरोग होने की कामना करते हुए मंदिर समिति द्वारा हवन अनुष्ठान संपन्न कराया जाता है इसी तारतम्य में मंगलवार 29 जुलाई को नाग पंचमी के दिन दोपहर 12:00 बड़ी माई जी मंदिर एवं छोटी माई जी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर यज्ञ अनुष्ठान किया गया जो शाम 4:00 बजे तक चलता रहा।
दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी विजेंद्र नाथ जिया, जगन्नाथ मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्रा एवं शनि मंदिर के पुजारी विभूति नारायण मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना कर पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया। बड़ी माई जी एवं छोटी माई जी मंदिर , दोनों ही मंदिर में एक साथ हवन अनुष्ठान संपन्न हुआ ।जानकारी के मुताबिक हवन अनुष्ठान कार्यक्रम में करीब 40 से ज्यादा गांव के ग्रामीण शामिल होने मंदिर पहुंचे थे ।अनुष्ठान में खर्च होने वाली राशि एवं सामग्री की व्यवस्था मंदिर समिति के लोग आपस में एक दूसरे से सहयोग मांग कर तथा माता के भक्तों से भी घर-घर जाकर राशि ईकटठा कर करते हैं और इस सहयोग राशि से पूजा अनुष्ठान की समस्त सामग्री खरीदी की जाती है। सर्व प्रजाजन से आर्थिक सहयोग लेने की पीछे यह उद्देश्य होता है कि मंदिर में किया गया नुकसान का पुण्य लाभ क्षेत्र के सभी प्रजाजन को मिल सके। पूजा अनुष्ठान में मंदिर के पुजारीगण, सभी सदस्य एवं 12 परगना के मांझी, पडियार,तुड़पा ,पुजारी ,चालकि , राऊत, गायता , समरथ ,समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भी यज्ञ में आहुति डाली और अपने-अपने क्षेत्र में संपन्नता ,खुशहाली, अच्छी बारिश एवं अच्छी फसल की कामना अपनी आराध्य देवी मां दंतेश्वरी एवं माता भुवनेश्वरी से की।
