दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार – कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वाधान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के 116 पंजीकृत मत्स्य सहकारी समिति शामिल हुए।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में उप आयुक्त उमेश कुमार गुप्ता द्वारा सहकारी समितियों की पंजीयन, कार्यप्रणाली, निर्वाचन एवं समिति के सदस्यों आपसी समन्वय से नियमित रूप से समिति सदस्यों की बैठक आयोजित करने, आय-व्यय की जानकारी सभी सदस्यों को साझा करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभाग से संपर्क कर शासन की योजनाओं का लाभ समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी जी.एन. साहू, ने सहकारी बैंक के माध्यम से मत्स्य सहकारी समितियों को बैंक की योजनाओ के तहत 3 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण तथा मध्यमकालीन ऋण प्राप्त कर अपने कार्य व्यवसाय मे वृध्दि करने की जानकारी दी गई।
इसी तरह मत्स्य पालन विभाग बी पी शर्मा के द्वारा विभाग में संचालित योजनाओ की संक्षिप्त जानकारी देते हुए सहकारी समिति के सदस्यों को निशुल्क 5 लाख तथा 2.5 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा तथा मत्स्य आदान सामग्री हेतु विभागीय अनुदान के रूप मे मछली बीज, जाल, बोट एवं आईसबॉक्स पुनतः निशुल्क प्रदाय करने की जानकारी, तालाब आबंटन के त्रिस्तरीय सरचना के बारे मव सदस्यों को अवगत कराया गया। मत्स्य पालन की नई प्रक्रिया एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा समय- समय पर किये जाने वाले प्रशिक्षण में भाग लेकर सदस्यों की आर्थिक क्षमता को मजबूत किया जा सकता है। मत्स्य कृषक सम्भू डहरिया के द्वारा सहकारी बैक से निरतर विगत 2 वर्षों से मत्स्य पालन हेतु 3 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण मिलने पर पसन्नता व्यक्त करते हुए आर्थिक विकास करने की बात बताई गई।साथ ही समिति ससहा, पलारी, रोहांसी, दरचूरा, देवरी के मत्स्य सदस्यों द्वारा तालाब आबंटन पश्चात मछली पालन लाखों की आमदनी होने की बात कही।

कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारी डी.के.नेताम, एम.एस.कँवर एवं जिले के समस्त मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed