दैनिक मूक पत्रिका भाटापारा – आज सारे विश्व के साथ हमारे देश में भी बुजुर्गों की स्थिति बड़ी ही दयनीय व मार्मिक है। इनमें से कुछ बुजुर्ग भरे पूरे परिवार के रहते हुये भी बेहद प्रताड़ित व उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर हैं। जिसके पीछे अहम कारण उनके बच्चे व बेटे बहू या अन्य परिवार के सदस्यों का नौकरी या अन्य कारणों से घर परिवार से दूर अन्यत्र स्थानों पर कार्यरत होना होता है। वहीं कुछ बुजुर्ग लोगों को कतिपय कारणों से अपने बच्चों द्वारा उन्हें उपेक्षित करना कारण माना जाता है। इनमें से कुछ बुजुर्ग अनाथ भी होते है , ऐसे कई कारणों के चलते उन्हें अभिशप्त जीवन बिताना पड़ता है। इन्हीं सभी कारणों के मद्देनजर रखते हुये हमारे कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा वृद्धाश्रम संचालित किये जाते हैं , जहां अपने परिवार से उपेक्षित एवं प्रताड़ित वृद्धों को आश्रय दिया जाता हैं। इन्हीं सब कारणों को देखते हुये भाटापारा नगर के समीप गांव मोपका के मालगुजार रामनाथ वर्मा की पौत्रवधू डॉ. श्वेता वर्मा द्वारा जो स्वयं डॉक्टर (जिसे भगवान का दर्ज दिया जाता है ) के रूप मे कार्यरत हैं। इन्होंने इस मानव सेवा के महती कार्ययोजना को क्रियान्वित करने का बीड़ा उठाकर स्थानीय रजिस्ट्री (टेजरी) ऑफिस के पीछे , हनुमान मंदिर के पास वृद्धाश्रम का निर्माण करवाया है। जहां गरीब , बेसहारा , अनाथ व कतिपय कारणों से घर से दूर रहने वाले बुजुर्ग को एक अच्छे वातावरण में आश्रय मिलेगा। जहां उसके खान – पान और स्वास्थ्य के साथ – साथ मनोरंजन , खेलकूद , लाइब्रेरी , सभी दैनंदिनी जरूरतों का भी ध्यान रखा जायेगा। इस वृद्धाश्रम की संचालिका डॉ. श्वेता वर्मा ने चर्चा के दौरान अरविन्द तिवारी को बताया कि सीआईएसएस फाउंडेंशन के बैनर तले संचालित नया सवेरा वृद्ध आश्रम का शुभारंभ संभवतः पंद्रह अगस्त को हो सकता है। गौरतलब है कि ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से रामनाथ वर्मा ने अपने गृह ग्राम मोपका में अपनी दस एकड़ जमीन शासन को दान में देकर यहां एक पीजी. शासकीय महाविद्यालय भी संचालित की जा रही है , जहां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं उनकी पौत्रवधु डॉ. श्वेता वर्मा द्वारा भाटापारा नगर में स्वयं का फिजियोथेरेपी का संचालन किया जा रहा है , जहां पर अनेकों मरीज अपना स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस पूरे परिवार द्वारा जन सेवा के लिये जो कार्य किये जा रहे हैं , उनकी इस क्षेत्र की जनता भूरी – भरी प्रशंसा कर रही है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed