दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – समावेशी शिक्षा के तहत जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन बीते 29 जुलाई 2025 को किया गया। यह शिविर कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते, जिला मिशन समन्वयक कमल दास झाड़ीं, और एपीसी (समावेशी शिक्षा) तारकेश्वर पैकरा की सक्रिय पहल पर संपन्न हुआ।शिविर में जिले के चारों विकासखंड—बीजापुर, भोपालपटनम, उसूर और भैरमगढ़—से 115 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मूल्यांकन किया गया। शिविर में विकासखंड स्तर के बीआरपी प्रभारी—चितु राम बघेल ,बीजापुर , अनिरुद्ध गिलहरे ,भोपालपटनम, वेदाराम निषाद , उसूर और सुनील तायवाडे , भैरमगढ़ सहित समावेशी शिक्षा से जुड़े हेल्परों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बीजापुर की ओर से समस्त पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस सहयोग के लिए शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बौद्धिक अक्षमता विशेषज्ञ, तथा श्रवण बाधित विशेषज्ञ उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जाँचें कीं और जरूरी परामर्श भी दिए।
