दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत 08 अप्रैल से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य आमजनों सहित दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल उपलब्ध कराना था। इन शिविरों में आमजनों द्वारा अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा गया, प्रशासन द्वारा अनेकों आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और आमजनों को राहत पहुंचाई गई। इसी कड़ी में लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम बिजराकछार में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान सुनीता यादव ने मुख्यमंत्री साय से राशन कार्ड की मांग रखी। सुनीता के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए राशनकार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। जिसके पश्चात कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बिजराकछार में आवेदनों के निराकरण हेतु आयोजित विशेष शिविर में उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया। राशनकार्ड मिलने पर सुनीता की आंखों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मुख्यमंत्री साय व जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि अब उन्हें अपने परिवार के लिए राशन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।