कलेक्टर ने अधिसूचित फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने दिए निर्देश
दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – शासन द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’’ अंतर्गत दलहन-तिलहन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु प्राइस सपोर्ट स्कीम लागू की गई है, इसके तहत खरीफ फसलों जैसे अरहर, मूंग, उड़द मूंगफली, सोयाबीन एवं रबी फसलों जैसे चना, मसूर, सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बीते बुधवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समितियों में अधिसूचित फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद दुकानों में की नियमित मॅानिटरिंग करें, किसानों को खाद के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने उक्त योजना के संबंध में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित फसलों की खरीद हेतु किसानों से उत्पादन एवं प्रस्तावित समर्थन मूल्य पर पंजीयन कर प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई।
कृषि विभाग के उपसंचालक एम.आर. तिग्गा ने बताया कि इस योजना के तहत अरहर का समर्थन मूल्य 08 हजार रूपए, सोयाबीन 05 हजार 328 रूपए, मूंग 08 हजार 768 रूपए, उड़द 07 हजार 800 रूपए, मूंगफली 07 हजार 263 रूपए, चना 05 हजार 650 रूपए, मसूर 06 हजार 700 रूपए और सरसों का 05 हजार 950 रूपए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। वर्ष 2025 के लिए 05 हजार से 15 हजार क्विंटल खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु किसान पंजीकरण पोर्टल में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बैठक में जिला विपणन अधिकारी संदीप शर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस के सहायक प्रबंधक सुधाकर सिंह, नाफेड के सहायक प्रबंधक पी.के. द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।