दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान ने कहा कि अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर केंद्र व राज्य शासन के द्वारा पक्का छत देने हेतु प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से क्रेशर गिट्टी लाइमस्टोन लगता है जिसको जिला रायपुर, जिला दुर्ग, जिला बेमेतरा व छत्तीसगढ़ प्रदेश के व अन्य जिलों के क्रेशर मालिकों के द्वारा अवैध गठजोड़ सिंडिकेट बनाकर गिट्टी का रेट बढ़ाकर महंगे दामों में आम जनता एवं गरीब परिवारों को लूटा जा रहा है एक महीना पहले 20 M,m गिट्टी का रेट प्रति टन 350 रुपए था अभी वर्तमान क्रेशर मालिकों के द्वारा गिट्टी का मूल्य बढ़ाकर 525 रुपया प्रति टन कर दिया गया है जिससे गरीब, मजदूर, किसान अपना घर नहीं बन पा रहे हैं रायपुर में क्रेशर गिट्टी खदान मालिकों के द्वारा इस अवैध सिंडिकेट बनाने से सरकार भ्रष्टाचार विरोधी छवि भी खराब हो रही है आगे चौहान ने कहा कि रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के समस्त क्रेशर पर उचित कार्यवाही करते हुए गिट्टी का उचित मूल्य दर पर प्रदेश की गरीब जनता को गिट्टी उपलब्ध करने की मांग मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया जिसमें शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख गिरवर रजक, जिला प्रमुख रामचरण वर्मा, ईश्वर साहू , जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, जिला सचिव सुनील सेन, विधानसभा प्रमुख नारायण साहू, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप आ डिल, छबीरम यादव, जिला सचिव दिलीप रजक, वीरू चौहान, रमेश रात्रै, सनत, दानी यादव, दुखित वर्मा, छेदीलाल, एवं समस्त शिव सैनिक , उपस्थित रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *