दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बीते बुधवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला जब स्व. आरक्षक अशोक टंडन की पत्नी श्रीमती कामिनी टंडन को अनुकंपा आधार पर आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति आदेश सौंपा।
*कामिनी टंडन के पति, स्व. अशोक टंडन, इस इकाई में आरक्षक पद पर पदस्थ थे। जिनका 05 जनवरी 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद घटना के उपरांत, दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे।
*नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सहानुभूतिपूर्वक और संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप आज कामिनी टंडन को आरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया।
*नियुक्ति के पश्चात कामिनी टंडन ने वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग और संवेदनशील व्यवहार के लिए आभार प्रकट किया।
*इस अवसर पर स्थापना/एसआरसी लिपिक दीपक गर्जेवाल, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।