दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – कांकेर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं मीडिएशन एंड काउंसिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी), नई दिल्ली के मार्गदर्शन में संचालित 90 दिवसीय मध्यस्थता जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में विशेष प्रचार रथ (ई-रिक्शा) को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर की सचिव शांति प्रभु जैन ने प्रचार रथ को रवाना किया। ई-रिक्शा में साउंड बॉक्स लगाकर पूरे नगर में मध्यस्थता से जुड़ी जानकारी प्रसारित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया के महत्व को समझ सकें।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह जागरूक करना है कि वे अपने आपसी विवादों को अदालत से बाहर सौहार्दपूर्ण और समयबद्ध तरीके से मध्यस्थता (Mediation) के माध्यम से सुलझाएं। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालंटियर्स और अन्य नागरिक मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 90 दिनों तक विभिन्न माध्यमों से जनसामान्य को मध्यस्थता के महत्व से परिचित कराता रहेगा।