दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – कांकेर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं मीडिएशन एंड काउंसिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी), नई दिल्ली के मार्गदर्शन में संचालित 90 दिवसीय मध्यस्थता जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में विशेष प्रचार रथ (ई-रिक्शा) को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर की सचिव शांति प्रभु जैन ने प्रचार रथ को रवाना किया। ई-रिक्शा में साउंड बॉक्स लगाकर पूरे नगर में मध्यस्थता से जुड़ी जानकारी प्रसारित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया के महत्व को समझ सकें।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह जागरूक करना है कि वे अपने आपसी विवादों को अदालत से बाहर सौहार्दपूर्ण और समयबद्ध तरीके से मध्यस्थता (Mediation) के माध्यम से सुलझाएं। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालंटियर्स और अन्य नागरिक मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 90 दिनों तक विभिन्न माध्यमों से जनसामान्य को मध्यस्थता के महत्व से परिचित कराता रहेगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed