शिक्षकों को दिया बच्चों को गर्म पानी एवं गर्म मध्यान भोजन खिलाने का आदेश

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोखपाल, बड़ेगुड़रा,पखनाचुआ पहुंचे जनपद पंचायत कटेकल्याण के उपाध्यक्ष भीमसेन मांडवी। जनपद उपाध्यक्ष द्वारा लगातार अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर रहते हैं और आयें दिन अपने जनपद क्षेत्र का दौरा कर लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही शासन की योजनाओं को भी अपने जनपद क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं ।
जनपद उपाध्यक्ष भीमसेन मंडावी अपने एक दिवसीय दौरे पर बीते गुरुवार को ग्राम पंचायत मोखपाल, बड़ेगुड़रा एवं पखनाचुआ में स्कूलो तथा आगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया । भीमसेन मंडावी द्वारा बच्चों से खाने गुणवत्ता पूछा गया, बच्चों ने कहा मीनू आधार पर बनता है । भीमसेन मंडावी ने हेडमास्टर को निर्देश दिया की बरसात के मौसम में बच्चों को मध्यान भोजन गर्म ही खिलाएं एवं बच्चों को गर्म पानी और बैठने वाले जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और आंगनबाड़ियों मे हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुझाव भी दिया गया जो भी कुपोषित बच्चे आते हैं, उनको विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बच्चों को मनोरंजन भी कराया जाए और जो बच्चे नहीं आते है उनको सहायिका के माध्यम से बुलाया जाए ।बच्चों को अ से अनार,आ से आम एवं ABCD भी सिखाया जाए, बच्चे आंगनबाड़ी में ही पढ़कर स्कूल में जाते हैं सीखते हैं ।
ऐसे ही सुझाव भीमसेन मंडावी द्वारा स्कूलों में भी शिक्षकों को दिया गया है कि बच्चों को शिक्षा बच्चों को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन , स्थानीय खेल , सामान्य ज्ञान का भी शिक्षा दिया जाए। इस अवसर पर स्कूली शिक्षक गण, स्कूली बच्चे,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed