दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ रसोईयां संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दुर्गा मंडप में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन को समर्थन देने जिला पंचायत सदसय तुलिका कर्मा पहुंची। प्रदर्शन में शामिल होकर तुलिका कर्मा ने कहा कि रसोईयों का मानदेय दो हजार रूपए दिया जा रहा है, जो बेहद कम है। कांग्रेस शासन में सरकार ने रसौईयों की इसकी सुध ली थी पर वर्तमान सरकार ने इनसें मुंह मोड़ लिया है। इतने कम मानदेय में रसोईयां संघ अपनी सेवाएं दे रहा है, सरकार को इनके बारे में सोचना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य तुलिका ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही इन्हें नियमित किया जाएगा पर अब अपने वादे से मुकर रही है। रसोईयां संघ द्वारा इतने दिनों से बारिश में आंदोलन कर रहा है पर शासन से कोई जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। रसोईयां संघ शिक्षा से जुड़े अभिन्न अंग है। रसोईये अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते हैं, जिससे हमारे जिले के नौनिहालों को भोजन उपलब्ध हो पाता है। तुलिका ने बताया कि रसोईयां संघ की सभी मांगों को लेकर वह अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगी और उनकी सभी मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी।

रसोईयां संघ नि:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहा है, इनकी मांग नहीं सुनना सीधा इनका अपमान है। शासन-प्रशासन को इनकी बातें सुनना चाहिए ताकि इनकी मांगों का कोई हल निकले। तुलिका ने रसोईयां संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हर कदम में उनके साथ हैं। संघ की लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed