दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। देवेन्द्र नगर के दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार हुए है। हमराज भारती अपनी पुराना बस स्टैण्ड पगारिया काम्पलेक्स शॉप नंबर 127 को दिनांक 30.07.2025 को रात्रि करीब 08.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, दूसरे दिन दिनांक 31.07.2025 को सुबह करीब 09.30 बजे दुकान खोलने आया तो दुकान का सटर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो आलमारी एवं दराज का ताला टूटा हुआ था एवं समान बिखरा पडा हुआ था। अलमारी के अंदर रखा हुआ लाल रंग डेल कंपनी का लेपटाप एवं डेल कंपनी का सीपीयू नही था एवं दुकान मे लगे सीसीटीवी का डीवीआर, पीतल का 5 लीटर वाली जार 02 नग, एवं सैमसंग कंपनी का मोबाईल जिस पर सिम नंबर 9522440247 लगा है एवं कीपेड मोबाईल स्मार्ट कंपनी का एवं नगदी रकम 12800रू. नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर दुकान ताला तोडकर दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया , कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध को गंभीरता से लेते हुये मुखबीर लगाकर आरोपी अब्दुल हाशीम पिता अब्दुल हकीम उम्र 24 वर्ष सा. राजा तालाब नुरानी चौक थाना सिविल लाईन रायपुर, के कब्जे से 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन आईएमईआई नंबर 353099647212948/01, 355434787212945/01 है एवं आरोपी अब्दुल अजीम उर्फ नज्जू पिता अब्दुल हकीम उम्र 25 वर्ष सा. सरदार बाडा नुरानी चैक थाना सिविल लाईन रायपुर से उसके बाजू के दुकान से चोरी किया गया 01 नग टीवी बुश कंपनी काला रंग का आरोपियो मेमोरण्म कथन के आधार पर बरामद कराने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियो द्वारा घटना स्थल से चोरी किये गये डेल कंपनी का लैपटाप, सीपीयू. एवं सीसीटीवी का डीबीआर., कीपेड मोबाईल को हमराही साथीदार समीर के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को बेचना, एवं नगदी रकम 12800 रू. को खर्च कर देना बताये है, कि आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत आज दिनांक 03.08.2025 को 15/10 बजे 15/20 बजें गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी
1. अब्दुल हाषिम पिता अब्दुल हकीम उम्र 24 वर्ष सा. राजा तालाब नुरानी चौक थाना सिविल लाईन रायपुर
2. अब्दुल अजीम उर्फ नज्जू पिता अब्दुल हकीम उम्र 25 वर्ष सा. सरदार बाडा नुरानी चैक थाना सिविल लाईन रायपुर

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed